

Ducimus perferendis, tempore. Incidunt. Minim hendrerit provident condimentum diam? Itaque, sequi sunt repellat praesentium ipsum eros scelerisque iaculis! Recusandae recusandae etiam.
प्रो.पूनम राठी
परिचय:- सन् 1993 में भगिनी निवेदिता कॉलेज की स्थापना के पश्चात् सन् 1994 में हिन्दी विभाग में हिंदी आनर्स का अध्ययन प्रारंभ हो गया । काॅलेज में आनर्स की शिक्षा सबसे पहले हिन्दी विभाग में ही प्रारम्भ हुई। विगत 28 वर्षों में महाविद्यालय से हिंदी ऑनर्स की उपाधि प्राप्त करने वाली छात्राओं ने विविध क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से महाविद्यालय और विभाग को गौरवान्वित करने का काम किया है। विभाग के प्रथम बैच की छात्रा डॉ. आशा कुमारी इस समय दिल्ली के अदिति महाविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। डॉ. अंजू रानी ,डॉ.प्रतिभा, डॉ. अनू, डॉ. राजकुमारी दिल्ली विश्वविद्यालय के अन्य महाविद्यालयों में कार्यरत हैं। विभाग की पूर्व छात्रा डॉ. पूनम कुमारी इसी महाविद्यालय में कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त अनेक छात्राएं,राजनीति ,सिविल सर्विसेज ,शिक्षक ,पुलिस आदि के अतिरिक्त अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में कार्य करते हुए अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ने में सफल रही हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालयों में शिक्षकों को प्रोफेसर पद पर पदोन्नत करने की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही विभाग में कार्यरत प्रो. राज भारद्वाज, प्रो. ममता सिंगला , प्रो. गीता कौशिक ने प्रोफेसर पद पर पदोन्नति प्राप्त करके विभाग को प्रतिष्ठा प्रदान की। विभाग के लिए गौरव की बात है कि प्रो. राज भारद्वाज द्वारा महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्या का दायित्व सफलता पूर्वक वहन करते हुए इसकी लोकप्रियता में निरंतर वृद्धि की जा रही है।
कुल – 11 प्राध्यापिकाएं प्रोफेसर – 03 एसोसिएट प्रोफेसर-06 असिस्टेंट प्रोफेसर -03(01 स्थाई व 0 2अस्थाई )